Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 14 January 2016

केंद्र सरकार की घर घर रोशनी के एक पहल


केंद्र सरकार द्वारा डोमेस्टिक एफिशिएंट लाइटिंग प्रोग्राम के तहत देशभर में एलक्ष्डी बल्ब बाजार भाव से कम में देने की पहल सराहनीय है। बिजली, कोयला, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल द्वारा योजना की शुरुआत पिछले वर्ष की गई थी। इस योजना के तहत पूरे देशभर के लगभग 77 करोड़ परंपरागत बल्बों की जगह एलक्ष्डी बल्ब लगाने का लक्ष्य रखा गया है। इस योजना के सफल होने से 20 हजार मेगावाट लोड में कमी आएगी और 105 अरब किलोवाट ऊर्जा बचेगी। इतनी अधिक मात्र में ऊर्जा बचत से भविष्य में बिजली की खपत में कमी की उम्मीद है। केंद्र द्वारा राज्यों में विद्युत वितरण कंपनी को एलक्ष्डी बल्ब वितरण का जिम्मा सौंपा गया है। दो किलोवाट वाले घरेलू कनेक्शन पर नौ वाट के दस एलक्ष्डी बल्ब दिए जाएंगे।