सुभाषचंद्रबोस से जुड़ी गोपनीय फाइलें शनिवार को सार्वजनिक होने जा रही हैं। बोस के परिजनों की मौजूदगी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन फाइलों को जारी करेंगे। पहली किस्त में 100 फाइलें सार्वजनिक होंगी। इसके बाद हर महीने 25-25 फाइलों को आम किया जाएगा।
पिछले साल 14 अक्टूबर को मोदी ने घोषणा की थी कि नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया जाएगा। पीएमओ ने पहली 33 फाइलें 4 दिसंबर को नेशनल आर्काइव्स को सौंप दी थीं। इसके अलावा कुछ फाइलें गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने भी डीक्लासिफाय कर आर्काइव्स को दी थीं।
पिछले साल 14 अक्टूबर को मोदी ने घोषणा की थी कि नेताजी से जुड़ी गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया जाएगा। पीएमओ ने पहली 33 फाइलें 4 दिसंबर को नेशनल आर्काइव्स को सौंप दी थीं। इसके अलावा कुछ फाइलें गृहमंत्रालय और विदेश मंत्रालय ने भी डीक्लासिफाय कर आर्काइव्स को दी थीं।
- नेहरू की यह चिट्ठी 27 दिसंबर 1945 को लिखी गई थी। लेकिन इसके नीचे नेहरू का सिर्फ नाम लिखा है। उनका हस्ताक्षर नहीं है।
- प्रधानमंत्रीने पहली 33 फाइलें पिछले साल 4 दिसंबर को नेशनल आर्काइव को सौंप दी थी।
- रक्षामंत्रालय ने 1977 में नेशनल आर्काइव को आजाद हिंद फौज से जुड़ी 990 फाइलें दी थीं। इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा सौंपी फाइल भी है।