फेसबुक पर खुद को एसपी का बेटा बताकर युवक ने पहले दिव्यांग युवती से दोस्ती की। इसके बाद उससे 24.16 लाख रुपये ठग लिए। युवती की शिकायत के कई महीने बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया।1मूलरूप से उत्तर प्रदेश के गोंडा निवासी अर्षित सिंह सूर्यवंशी (21) की मार्च 2015 में थाना कोतवाली चांदनी चौक निवासी एक युवती से फेसबुक पर दोस्ती हुई।
युवती ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स में एकल खिड़की ऑपरेटर है। अर्षित ने उसे बताया कि वह किंग जॉर्ज मेडिकल कॉलेज, लखनऊ का छात्र है और उसके पिता वाराणसी में एसपी पद पर तैनात हैं। सोशल मीडिया पर शुरू हुई बातचीत के बाद कुछ समय में दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और फोन पर बातचीत शुरू हो गई। युवती का कहना है कि दिव्यांग होने के कारण वह युवक के प्यार के जाल में फंस गई और उस पर भरोसा करने लगी। इसके बाद अर्षित ने उससे कभी 20 हजार रुपये तो कभी 40 हजार रुपये जरूरत के लिए मांगे।