Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Thursday, 3 December 2015

In view of security and growing environmental pollution

सुरक्षा और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के मद्देनजर लाया गया प्रस्ताव

पंद्रह साल से अधिक पुरानी बसें और ट्रक अब सड़कों पर चल नहीं सकेंगे। शहरों में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर ये प्रतिबंध लगाने की सोच रहा है। इसके चलते प्रदूषण का स्तर बहुत बढ़ गया है। सूत्रों के अनुसार, सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय में इस विषय में विचार-विमर्श हो रहा है। ये सहमति पहले ही बन चुकी है कि 15 साल से अधिक पुराने सभी वाणिज्यिक वाहनों को नेशनल परमिट नहीं दिया जाएगा। एक आधिकारिक सूत्र ने बताया, ‘सुरक्षा और बढ़ते पर्यावरण प्रदूषण के मद्देनजर लाए गए प्रस्ताव में सभी वाणिज्यिक वाहनों (चाहे उनके पास नेशनल परिमट हो या न हो) पर प्रतिबंध लगाने की योजना है।’सड़क, परिवहन और राजमार्ग मंत्रलय में सचिव विजय छिब्बर, 15 साल पुराने सभी वाणिज्यिक वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के मुद्दे पर पहले ही विचार-विमर्श कर चुके हैं।