छत्तीसगढ़लोक सेवा आयोग ने सहायक प्राध्यापक (एपी) के 966 पदों के लिए मिले आवेदनों की छंटाई करेगा। इस पद के लिए आयोग को 10 हजार 834 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें 64 आवेदन एससी-एसटी वर्ग के नए उम्मीदवारों का है, जिन्होंने रविवार तक ऑनलाइन आवेदन किया है। गौरतलब है कि हाईकोर्ट के निर्देश के बाद आयोग ने एससी-एसटी उम्मीदवारों को 12वीं में पांच फीसदी की छूट दी थी, इसके तहत ही उन्हें फिर से आवेदन करने का अवसर दिया गया था।