जर्मनी के एसेन शहर में चल रहे मोटर शो में लकड़ी की कार ‘स्पिलंटर’ लोगों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। अमेरिकी के जो हारमोन ने करीब पांच साल में इसका निर्माण किया है। लकड़ी के कलपुर्जो वाली इस कार में वी 8 एल्यूमीनियम का शक्तिशाली इंजन लगा है। यूनिक कारों के लिए मशहूर यह शो 6 दिसंबर तक चलेगा।
source:दैनिक जागरण