Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 6 December 2015

सलमान की नजर में मिस यूनिवर्स के लिए उर्वशी हैं बेस्ट...




मॉडल से एक्‍ट्रेस बनीं उर्वशी रौतेला इस साल उस वक्‍त काफी सुर्खियों में छा गईं, जब वो मिस दिवा यूनिवर्स का विजेता घोषित की गईं। तो च‍लिए आपको उनकी पूरी शख्सियत से रूबरू कराते हैं खूबसूरत तस्‍वीरों के साथ



जन्‍म एवं जन्‍म स्थान :

सबसे पहले आप जानना चाहेंगे कि आखिर उर्वशी हैं कहां की। तो आपको बता दें कि 25 फरवरी, 1994 को उनका जन्‍म उत्‍तराखंड में हुआ था और उनका पालन-पोषण भी यही हुआ है



उर्वशी किशोरावस्‍था से ही कई ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट में हिस्‍सा ले चुकी हैं। इसमें मिस टीन इंडिया कॉन्‍टेस्‍ट भी शामिल है और उन्‍होंने इसे 15 साल की उम्र में ही जीत लिया था मगर जैसे ही जूरी को पता चला कि इस कॉन्‍टेस्‍ट के हिसाब से उनकी उम्र कम है तो उन्‍हें डिसक्‍वालिफाई कर दिया गया



उवर्शी, यो यो हनी सिंह के 'लवडोज' वीडियो में भी नजर आई थीं 

एक बार मिस यूनिवर्स रह चुकीं सुष्मिता सेन ने भी उर्वशी को कहा था कि वो इंटरनेशनल लेवल पर भी ब्‍यूटी कॉन्‍टेस्‍ट जीत सकती हैं और उनकी यह बात साबित भी हो गई। 



अगर मीडिया रिपोर्टों की मानें तो सलमान खान को लगता है उवर्शी मिस यूनिवर्स कॉन्‍टेस्‍ट के लिए बेस्‍ट फेस एंड बेस्‍ट च्‍वायस हैं। 

ऐसी अटकलें भी हैं कि 'गेम ऑफ थ्रोन्‍स' के मेकर्स उवर्शी के लुक से काफी इंप्रेस्‍ड हैं और उन्‍हें अगले सीजन में कास्‍ट करना चाहते हैं। 

आपको बता दें कि उवर्शी ने सनी देओल जैसे हीरो के साथ फिल्‍म 'सिंह साब द ग्रेट' से बॉलीवुड में कदम रखा था। 


सोर्स : दैनिक जागरण