छात्र खुदकुशी : दलितछात्र की आत्महत्या के बाद सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते छात्र
हैदराबादसेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। बोले, 'जब यह खबर आई कि मेरे देश के एक युवा रोहित को आत्महत्या करनी पड़ी, तब उस परिवार पर क्या गुजरी होगी...। मां भारती ने अपना एक लाल खो दिया।'
मोदी शुक्रवार को लखनऊ में बीआर आम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को चीफ गेस्ट के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'कोई कोई कारण रहा होगा। हो सकता है, कोई राजनीति भी रही हो। इसके बावजूद तथ्य यही है कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया। मैं उसके दर्द को अच्छी तरह महसूस कर सकता हूं।' करीब 35 मिनट के भाषण के दौरान मोदी ने यह जिक्र तब किया, जब वे 21वीं सदी को 'भारत की सदी' बता रहे थे। कहा, 'दुनिया भारत को युवा राष्ट्र मानती है। लेकिन ऐसी घटनाएं तकलीफ दे जाती हैं।'
हैदराबादसेंट्रल यूनिवर्सिटी में पीएचडी के छात्र रोहित वेमुला की खुदकुशी का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भावुक हो गए। बोले, 'जब यह खबर आई कि मेरे देश के एक युवा रोहित को आत्महत्या करनी पड़ी, तब उस परिवार पर क्या गुजरी होगी...। मां भारती ने अपना एक लाल खो दिया।'
मोदी शुक्रवार को लखनऊ में बीआर आम्बेडकर यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को चीफ गेस्ट के तौर पर संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'कोई कोई कारण रहा होगा। हो सकता है, कोई राजनीति भी रही हो। इसके बावजूद तथ्य यही है कि एक मां ने अपना बेटा खो दिया। मैं उसके दर्द को अच्छी तरह महसूस कर सकता हूं।' करीब 35 मिनट के भाषण के दौरान मोदी ने यह जिक्र तब किया, जब वे 21वीं सदी को 'भारत की सदी' बता रहे थे। कहा, 'दुनिया भारत को युवा राष्ट्र मानती है। लेकिन ऐसी घटनाएं तकलीफ दे जाती हैं।'