जाको राखे साइयां मार सके न कोय
ये कहावत किशनगढ़ इलाके में एक तीन साल की बच्ची पर फिट बैठती है। बच्ची अचानक खेलते हुए सड़क पर गिर जाती है और उसके ऊपर से कार चढ़ जाती है। लोग यह देखकर सदमे में आ जाते हैं, लेकिन जैसे ही कार आगे निकलती है। लोग यह देखकर हैरान हो जाते हैं कि बच्ची को एक खरोंच तक नहीं आई है। ईश्वर का यह करिश्मा सामने ही सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जानकारी के मुताबिक यह घटना 12 जनवरी की सुबह करीब सुबह 8:56 बजे की है। उस दिन इस चौराहे पर सब कुछ शांत चल रहा था, तभी एक तीन साल की बच्ची खेलते-खेलते टूटी सड़क पर पहुंच गई और लड़खड़ा कर सड़क पर गिर गई। तभी एक कार बच्ची के ऊपर चढ़ जाती है और रौंदती हुई आगे निकल जाती है। घटना को देख सभी लोग सदमे में आ जाते हैं, लेकिन कार जैसे ही आगे बढ़ती है, लोग बच्ची के पास जाते हैं तो देखते हैं कि उसे एक खरोंच तक नहीं आई है।