विश्वभर में मशहूर टाइम्स स्क्वायर की यह फोटो 1905 में तब खींची गई थी, जब वहां ज्यादा इमारतें नहीं बनी थीं। पूरा स्क्वायर खुला-खुला नजर आता है। तब वहां 24 घंटे झिलमिलाते इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल साइन बोर्ड जैसा कुछ नहीं था। ट्राम के साथ-साथ घोड़ागाड़ी भी चलती थी। ट्राम के लिए अलग वह सीधी लाइन निर्धारित थी। वाहन भी ज्यादा नहीं चलते थे।