पेरिस के एफिल टावर और वहां की अन्य ऐतिहासिक जगहों को सभी जानते हैं, लेकिन कभी पेरिस के पास ही दूसरा शहर बसाया गया था। उसके बारे में दुनिया में किसी को खबर नहीं है। कुछ लोग जानते हैं उसके बारे में, लेकिन ऐसा क्या है कि वहां ज्यादा कोई आता-जाता नहीं है। फ्रेंच फोटोग्राफर लॉरेन्ट क्रोनेन्टल ने चार साल की मेहनत से उस नए शहर 'ग्रैंड इन्सेम्बल्स हाउसिंग एस्टेट' की डॉक्यूमेंट्री तैयार की और दुनिया को बताया कि वहां कौन लोग रहते हैं।