Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Friday 4 December 2015

PM मोदी से मिले बिल गेट्स, वित्तीय समावेशी परियोजनाओं के लिए सहयोग की पेशकश


माइक्रोसॉफ्ट के संस्थापक और परमार्थ कार्य करने वाले बिल गेट्स ने शुक्रवार को भारत सरकार के वित्तीय समावेशन प्रयासों को मजबूत करने के लिए सहयोग की पेशकश की और स्वच्छ उर्जा की लागत हाइड्रोकार्बन के स्तर तक कम करने की जरूरत पर जोर दिया. गेट्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के दौरान यह पेशकश की. इस मुलाकात के दौरान स्वच्छ उर्जा संबंधी पहलों, वित्तीय समावेशन, स्वच्छता, स्वास्थ्य और पोषण सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.
वित्तीय समावेशन में सहयोग की पेशकश
प्रधानमंत्री कार्यालय के एक बयान में बताया गया है कि गेट्स ने यह भी कहा कि (भारत में) वित्तीय समावेशन पर बहुत प्रगति हुई है. उन्होंने इस दिशा में प्रयासों को मजबूत करने के लिए सहयोग की पेशकश की. बयान में कहा गया है भर में हाइब्रिड भुगतान बैंक तैयार करने के लिए वर्तमान डाक अवसंरचना को मजबूत बनाने के मुद्दे पर भी चर्चा हुई.' गेट्स ने भारत में स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए कार्यों की भी सराहना की और स्वच्छ ऊर्जा की लागत हाइड्रोकार्बन के स्तर तक कम करने की जरूरत पर जोर दिया।
(आज तक)