शराब के लिए बदनाम पंजाब
पंजदरियावाले पंजाब को यह कहकर बदनाम किया जाता रहा है कि यहां छठा दरिया शराब का बहता है। लेकिन, कई कंपनियों ने अपनी रिसर्च रिपोर्ट में इस बात को झुठला दिया है। इनके अनुसार, पंजाबी सेहत को लेकर काफी संजीदा हैं और वे जूस पीने को देशभर में सबसे ज्यादा तवज्जो देते हैं। अगर रिपोर्ट्स की माने तो पंजाब में अब शराब नहीं,जूस का छठा दरिया बहता है। यहां औसतन हर महीने एक व्यक्ति 1.10 लीटर (करीब 13 लीटर साल) जूस पीता है। जबकि जूस पीने के मामले में राष्ट्रीय औसत 100 मिलीलीटर प्रति व्यक्ति से भी कम है।