Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday, 16 January 2016

"स्टार्ट अप इंडिया" विकास की लहर

क्या है स्टार्ट अप 

स्टार्ट अप का सामान्य आशय किसी भी नव उद्यम से है। जिस तरह फेसबुक और उबर जैसी अमेरिकी कंपनियां कभी स्टार्ट अप थीं। वैसे ही फ्लिपकार्ट और स्नैपडील जैसी कंपनियां स्टार्ट अप की उदाहरण हैं। भारत तीसरे नंबर पर स्टार्ट अप की संख्या के मामले में भारत तीसरे स्थान पर है। देश में करीब 4200-4400 स्टार्ट अप काम कर रहे हैं। सिर्फ अमेरिका और ब्रिटेन भारत से आगे हैं। देश में स्टार्ट अप के चार में से तीन संस्थापक 35 साल से कम उम्र के हैं। भारत जल्दी ही ब्रिटेन से आगे निकल जाएगा। 

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए क्षेत्रों और नए तरीकों के साथ शुरू किए जा रहे कारोबार या स्टार्ट अप को बढ़ावा देने के लिए कई बड़े एलान किए हैं। इसे बढ़ावा देने के लिए चार साल की अवधि का दस हजार करोड़ रुपये का फंड शुरू करने से लेकर लाभ पर तीन साल तक आयकर छूट और श्रम व पर्यावरण सहित विभिन्न तरह की सरकारी जांच से पूरी छूट देने के उपाय शामिल हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि नए कारोबारी अपने प्रयासों से देश के आम लोगों की समस्याओं को दूर कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने शनिवार को ‘स्टार्ट अप इंडिया’ अभियान की शुरुआत की। इनोवेशन आधारित कारोबार के विकास के लिए सरकार धन भी मुहैया कराएगी।