Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 22 November 2015

नोटों की रद्दी से बन रही है: बिजली और ईंट

चीन के यांगशेन शहर में हर महीने 30 टन नोटों की रद्दी से बिजली बनाने का एक नया तरीका इजाद किया है। टनों नोटों की रद्दी जलाने से एक घर को 25 साल तक लगातार बिजली आपूर्ति मिल सकेगी।
अब तक शहर में 1800 टन ऐसी रद्दी को जला दिया गया है। सरकार ने 12 नवंबर को 100 युआन के नए नोट जारी किए थे। जलाने से पहले इनके बारिक टुकड़े किए जाते हैं, जिसके बाद इसे मशीन में डालकर जला दिया जाता है। हर महीने पांच ट्रक और हर ट्रक में 30 टन रद्दी नोट होते हैं, जिनकी कीमत तीन अरब युआन तक होती है, हर ट्रक में जितने नोट होते हैं, उससे 30 हजार किलोवॉट की बिजली पैदा हो सकती है।
नोटों से केवल बिजली नहीं, बल्कि ईंटें भी बनती हैं। जलने के बाद बेकार बची राख को ईंटों के निर्माण के काम में लिया जाता है। इससे यह सुनिश्चित किया जाता है कि नोटों की राख से पर्यावरण को किसी तरह की नुकसान न हो।