Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Sunday, 22 November 2015

नहीं रहे क्रिकेटर सूर: खेलते-खेलते मैदान पर गिरे

15 रनों की बल्लेबाजी के दौरान सूर को दिल का दौरा पड़ गया। मैदान पर गिरने के बाद सूर को एम्बुलेंस में अस्पताल ले जाया गया था। सूर पांच दिनों तक अस्पताल में रहे, उनकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ। शुक्रवार को उनके निधन का समाचार सार्वजनिक किया गया। क्रिकेट नामीबिया के प्रमुख रिचर्ड फ्रैंकल ने सूर के निधन पर शोक जताते हुए उनके परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
सूर नामीबिया की बल्लेबाजी क्रम के अहम किरदार थे। 2012 में सूर को आईसीसी टी-20 विश्व कप क्वालीफायर का मैन ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया था। वह कई मौकों पर मैन ऑफ द मैच खिताब से नवाजे गए। रिचर्ड ने कहा कि सूर की जगह कभी भरी नहीं जा सकेगी और उनका इंतकाल देश में क्रिकेट के लिए एक बड़ा नुकसान है।