आरक्षण के मुद्दे पर हरियाणा में चल रहे जाट आंदोलन ने पांचवें दिन गुरुवार को हिंसक रूप ले लिया। 40 से ज्यादा लोग घायल, 920 बसें डिपो और रास्तों में फंसी है। रोहतक में वकीलों, आंदोलनकारियों और व्यापारियों में हिंसक झड़प हुई। 40 से ज्यादा लोग घायल हुए, तीन की हालत गंभीर है। पांच बाइकों में आग लगा दी गई। दर्जनों वाहनों और दुकानों में तोड़फोड़ की गई। 920 से ज्यादा बसें और रोहतक-दिल्ली-हिसार, रेवाड़ी-हिसार-दिल्ली, पानीपत-रोहतक रेलवे ट्रैक पूरी तरह ठप है। 300 से ज्यादा ट्रेनों का आवागमन नहीं हो पा रहा है।