1944 के द्वितीय विश्व युद्ध में हिस्सा लेने वाला अमेरिकी सैनिक 70 साल बाद अपनी प्रेमिका से दोबारा मिलने जा रहा है। नॉरवुड थॉमस 93 साल के हो चुके हैं। वह 88 वर्षीय प्रेमिका जॉयसी मोरिस से मिलने के लिए वैलेंटाइन डे पर ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं। थॉमस ने बताया कि मॉरिस से फिर मिलना जिंदगी की सबसे बड़ी खुशी होगी।