Recent News

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Menu

Drop Down MenusCSS Drop Down MenuPure CSS Dropdown Menu

Tips & Tricks

Blogger Tips and TricksLatest Tips And TricksBlogger Tricks

Saturday 21 November 2015

वीडियो कॉल: गूगल ने अपने मैसेजिंग एप हैंगआउट्स(5.1) में इनवाइट फीचर

गूगल के चैटिंग ऐप्लीकेशन हैंगआउट्स ने अपने यूजर्स के लिए वीडियो कॉल फीचर शुरू किया है। इस फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले यूजर्स को इनवाइट लिंक भेजना होगा।
नॉन-गूगल यूजर्स को इनवाइट लिंक भेजकर एप को डाउनलोड करने के बाद वीडियो कॉल फीचर को उपयोग कर सकेंगे। गूगल ने अपने मैसेजिंग एप हैंगआउट्स के वर्जन 5.1 में मामूली बदलाव के साथ वीडियो कॉल इनवाइट फीचर को जोड़ा गया है।
दूसरी ओर, फेसबुक ने ऑफिस तथा कार्यस्थलों पर उपयोग किए जाने के लिए फेसबुक फॉर वर्क चैटिंग एप को शुरू किया है। हालांकि यह एप फिलहाल केवल एंड्रॉयड यूजर्स ही उपयोग कर सकेंगे और इसे उपयोग करने के लिए लॉग इन करना आवश्यक होगा।
इस एप के जरिए यूजर्स संदेश भेजने के साथ ही लोकेशन, स्टिकर्स, वीओआईपी कॉल्स तथा ग्रुप भी बना सकेंगे। यदि कोई यूजर चाहे तो वो ऐप के नोटिफिकेशन्स को बंद भी कर सकेगा।
भारत में उपलब्ध है ‘गूगल मैप्स ऑफलाइन सपोर्ट’, स्लैक, हिपचैट, यमर, स्काइप तथा कुछ अन्य चैट एप्लिकेशंस को दुनिया के कई वर्क प्लेस में उपयोग किया जाता है। ऐसे में फेसबुक मैसेंजर की सीमाओं के चलते कंपनी ने वर्क चैट को अलग से बनाया है।